Swara Bhasker co-actor Siddharth Yadav controversial Tweet Viral actress reaction on it. Bollywood actress Swara Bhasker always remains in the headlines. This time he is in discussion about one of his webseries. Recently, his web series Rashbhari has been released on Amazon Prime Video. Controversy about Raspberry is constantly increasing.
स्वरा भास्कर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार वो अपने वेबसीरीज को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'रसभरी' को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. 'रसभरी' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. दरअसल, हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने 'रसभरी' में स्वरा भास्कर के साथ काम चुके एक्टर सिद्धार्थ यादव पर मुसलमानों पर निशाना साधने का आरोप लगाया, तो इस पर स्वरा भास्कर ने भी यूजर को करारा जवाब दिया.
#SwaraBhasker #SwaraBhaskerCo-Actor #Twitter